आगरा के ताजमहल में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां बेबी केयर और स्तनपान केंद्र का शुभारंभ किया गया है जिससे महिला पर्यटक जरूरत पड़ने पर अपने बच्चों को स्तनपान करा सकें। गुरुवार (29 अगस्त) को आगरा पहुंचे केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ताजमहल में पहले बेबी केयर और स्तनपान केंद्र का शुभारंभ किया ताकि यहां आने वाली महिला पर्यटकों को बच्चों को स्तनपान कराने में सुविधा हो ।
सभी प्रमुख स्थानों पर बनाए जाएंगे स्तनपान केंद्रः पटेल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और सिकन्दरा में लेजर शो की भी शुरूआत की जाएगी ताकि पर्यटक और स्थानीय लोग तीनों स्मारकों को शाम को भी देख सकें। उन्होंने बताया कि इन तीनों स्मारकों को शाम को भी खोला जाएगा और उन्होंने कहा कि देश की सभी प्रमुख स्थानों पर स्तनपान केंद्र बनाये जायेंगे।
National Hindi Khabar, 30 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें
बनेगा बेबी फीडिंग क्यूबीकलः बता दें उत्तरप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी अपने सभी बस स्टेशनों को स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए बेबी फीडिंग क्यूबिकल स्थापित करने का निर्णय किया है। यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक राज शेखर ने रविवार (25 अगस्त) को बताया कि निगम के बस अड्डों पर स्तनपान कराने वाली माओं के लिये अक्सर कोई उपयुक्त स्थान नहीं होता है। ऐसे में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पिछले कुछ वर्षों में इस मुश्किल को दूर करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
नवंबर से मिल सकेगी सुविधाः यूपीएसआरटीसी के प्रबन्ध निदेशक राज शेखर ने बताया कि अब इसके महत्व और आवश्यकता को देखते हुए यूपीएसआरटीसी बोर्ड ने निगम के हर बस स्टेशन में ”बेबी फीडिंग क्यूबिकल” स्थापित करने की परियोजना को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक इसी साल नवंबर से परिवहन निगम के सभी बस अड्डे इस सुविधा से पूरी तरह लैस हो जाएंगे और महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी।

