RRB NTPC Exam के जरिये सिलेक्ट होकर रेलवे में Group D Job करने वाले बिहार की शख्स की अनोखी कहानी सामने आई है। Government Job का कितना ज्यादा क्रेज है, इसको इसी से समझा जा सकता है कि यह शख्स IIT Bombay से B-Tech और M-Tech की पढ़ाई करने के बावजूद Indian Railway के धनबाद डिविजन में ग्रुप-डी की जॉब कर रहा है। आईआईटी से पढ़ने के बाद कई छात्र संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) समेत कई तरह की परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। कई एमबीए करते हैं, स्टार्टअप्स प्लान करते हैं, लेकिन ऐसा मामला दुर्लभ है कि कोई ग्रुप-डी की जॉब कर रहा हो। श्रवण कुमार ने RRB NTPC Exam के जरिये ये नौकरी हासिल की है।

ट्रैकमेन का काम करते हैं श्रवणः बिहार के रहने वाले श्रवण कुमार अपनी बेहतरीन एजुकेशन के बावजूद ट्रैकमेन के रूप में काम कर रहे हैं। श्रवण चंद्रपुरा में पब्लिक वर्क्स इंस्पेक्टर डिपार्टमेंट में पदस्थ हैं और चंद्रपुरा-टेलो सेक्शन में ट्रैक का मेंटेनेंस देखते हैं।

National Hindi Khabar, 26 August 2019 LIVE News Updates: देश भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

‘अधिकारी भी चौंक जाते हैं’: श्रवण का यहां काम करने रेलवे के अधिकारियों के लिए भी चौंकाने वाला है। बता दें कि श्रवण ने 2010 में आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लिया था और 2015 में उन्होंने बीटेक-एमटेक की इंटीग्रेटेड डिग्री हासिल की। लेकिन शुरुआत से ही वे सरकारी नौकरी ही करना चाहते थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है वे भविष्य में सरकारी अधिकारी बनेंगे। आईआईटी के उनके कई दोस्तों ने प्राइवेट जॉब शुरू की लेकिन वो श्रवण को ऐसा करने के लिए मना नहीं पाए।

जेटली के अंतिम संस्कार में बाबुल सुप्रियो समेत 11 के फोन गायब, अमित शाह को टैग कर बोले पतंजलि प्रवक्ता- पकड़ सको तो पकड़ लो

Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: देखें अपने राज्य में कैसा रहेगा मौसम

…इसलिए श्रवण ने लिया ऐसा फैसलाः मेट्रोलॉजी एंड मैटेरियल साइंस की पढ़ाई करने वाले श्रवण ने मीडिया से कहा, ‘कोई भी नौकरी छोटी या बड़ी नहीं होती। जो भी अवसर मिले, उसे छोड़ना नहीं चाहिए। मैं रेलवे के साथ जुड़कर काफी खुश हूं। सरकारी नौकरी में जो सुरक्षा है वो प्राइवेट नौकरी में नहीं है। सरकारी नौकरी की बात अलग है।’