Azamgarh News: आजमगढ़ उपचुनाव में जीत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (4 अगस्त) को पहली बार आजमगढ़ का दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने आजमगढ़ की जनता को कई परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान सीएम योगी ने सपा और बसपा को राहु-केतु कहकर भी हमला बोला। उनके इस दौरे के बाद जब आजमगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव से यूपी तक वेब पोर्टल ने बातचीत की तो दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।
दिनेश लाल यादव ने बताया कि सीएम योगी जी आजमगढ़ दौरे पर पर आने की मुख्य वजह थी कि आजमगढ़ में विकास कार्यों को कैसे तेजी दी जाएगी। उन्होंने कहा जो काम शुरू करने हैं वो जल्दी से शुरू करवाइए और जो काम चल रहे हैं उन्हें जल्दी से जल्दी पूरा करवाइए। सांसद दिनेश लाला ने बताया जैसे हमारे विश्वविद्यालय का काम है उसको जल्दी से जल्दी से शुरू करवाने के लिए बोले हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर जरूरत पड़े दोगुने आदमी काम पर लगा दो। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए भी योगी जी ने जल्दी से जल्दी जमीन खोजने के लिए कहा है।
किसी भी बात को छुपाने से काम नहीं होगा
जब उनसे ये पूछा गया कि एक नाले को तिरंगे ढंक दिया गया था जब उस पर लोगों ने ऐतराज किया तो उसे भगवा कपड़े से ढंक दिया गया इस पर दिनेश लाल ने कहा, ‘ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए अगर महाराज जी उसको देख लेते तो उसका उद्धार हो जाता। मैं उनके साथ गाड़ी में बैठा था तो यही देख रहा था कि वो चलते समय भी आस-पास के इलाकों पर नजर रखते हुए चलते हैं और जो चीजें ठीक करवाई जा सकती है उन्हें ठीक करवाने के लिए लगातार आदेश देते रहते हैं। ऐसी जगहों को छिपाया नहीं जाना चाहिए जो हमारी हालत है वो हम बताएंगे नहीं तो हमको मिलेगा कैसे?’
अगर आपके कपड़े फटे हैं तो दिखाइए छिपाइए नहीं
दिनेश लाल ने कहा, ‘आप अपने मालिक से छुपाएंगे क्यों आप उन्हें दिखाइए आपकी जो हालत है उसी को। अगर आपका कपड़ा फटा है ये दिखाई देगा तो मालिक दिलवाएंगे तो मुझे नहीं लगता है कि छिपाने की आवश्यकता है आप दिखाएंगे तो आएगा ही। मैं तो लगातार उनको पूरे आजमगढ़ की समस्याएं ही गिनवाता रहा। मुख्यमंत्री जी लगातार बहुत ही गंभीरता से मेरी बातें सुनकर सभी के लिए आदेश पारित कर रहे थे। इस दौरान मुझे काफी अच्छा लग रहा था कि मेरा आजमगढ़ अब बदलने वाला है।’
मुझे भी आजमगढ़ में ही Shooting करने को कहा है
दिनेश लाल ने बताया कि मुझे भी महाराज जी ने कहा आपको भी जो शूटिंग करनी हो वो आजमगढ़ में ही करिए यहां के लोगों को भी शूटिंग में मौका दीजिए। उन्होंने आगे बताया कि योगी जी ने कहा हरिहर पुर में एक संगीत विद्यालय की मांग हो रही है तो मैंने उन्हें बताया कि संगीत के साथ-साथ यहां पर एक अभिनय का भी विद्यालय भी बनाया जाना चाहिए तो इसके लिए भी योगी जी ने हामी भरी और कहा कि संगीत के साथ अभिनय विद्यालय भी बनवाएं वहां पर। योगी जी ने कहा सिर्फ विद्यालय ही नही उस गांव का भी उचित विकास होना चाहिए वहां की सड़कें भी डबल करवाइए।
Azamgarh के विकास की योजनाओं पर बात की
दिनेश लाल ने आगे बताया कि इस दौरान मैंने योगी जी को आजमगढ़ की जिन परियोजनाओं पर काम करना है जैसे भंवरनाथ मंदिर का सुंदरीकरण, शहर में आने वाले पुल, सड़क, पार्क, रिवरफ्रंट तमसा नदी का सुंदरीकरण और सरयू नदी से तमसा नदी को जोड़ने की परियोजना और विकास की जो भी चीजें आईं हैं हमने सभी के बारे में योगी जी को बताया उन्होंने सभी काम के लिए स्वीकृति भी दे दी है।