समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए। आजम खान लगातार मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान एक खबर फैली कि रामपुर लोकसभा सीट (जो आजम खान का गढ़ मानी जाती है) से उनके करीबी को टिकट नहीं मिला। बल्कि जिसे वह नहीं चाहते थे उसे टिकट मिल गया। अब इस मामले पर आजम खान ने खुद पर प्रतिक्रिया दी है।

रामपुर लोकसभा सीट को लेकर बोले आजम खान

समाचार चैनल न्यूज 24 से आजम खान बात कर रहे थे। इसी दौरान उनसे रामपुर और मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर सवाल पूछा गया। आजम खान ने कहा कि मुरादाबाद वालों को शिकायत है कि मैंने उनका टिकट कटवा दिया मैं रामपुर का दिलवा नहीं सका तो मुरादाबाद वालों को कैसे कटवा दूंगा?

बता दें कि मुरादाबाद से पूर्व लोकसभा सांसद एसटी हसन लगातार कहते हैं कि आजम खान के कारण ही उनका टिकट कटा था। आजम खान ने आगे कहा कि मेरे मन में रामपुर से एक नाम था, लेकिन टिकट नहीं मिला ठीक है। पार्टी का अपना मामला है, पार्टी को नहीं ठीक लगा तो नहीं दिया। लेकिन मैंने कभी इसका जिक्र नहीं किया।

जयाप्रदा को लेकर क्या बोले आजम खान?

आजम खान से पूर्व सपा सांसद जयाप्रदा को लेकर भी सवाल पूछा गया। पत्रकार ने पूछा कि आप नहीं चाहते थे जयाप्रदा को टिकट मिले। इसके जवाब में आजम खान ने कहा कि मैंने कभी उनका विरोध नहीं किया है, अगर विरोध किया होता तो वह जीतती नहीं। इस बीच आजम खान ने कहा कि उनकी जीत को मेरी हार ना समझा जाए और मेरा दिल ना दुखाया जाए। बता दें कि जयाप्रदा रामपुर से दो बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं।

पत्रकार ने पूछा आपका दिल अब दुखा है? उन्होंने कहा कि मेरा दिल दुखाया ना जाए, यही सही होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक दिल दुखा या नहीं, इस पर सोचने के लिए वक्त ही नहीं मिला, क्योंकि हालात ऐसे नहीं थे। आजम खान ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को लेकर कहा कि उनके साथ मेरे रिश्ते सबसे अच्छे रहे।