सपा नेता और रामपुर के पूर्व सांसद आजम खान ने शुक्रवार को लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की। आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद यह उनकी और अखिलेश यादव की दूसरी मुलाकात है।
मुलाकात के बाद मीडिया ने जब उनसे बातचीत को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “हमने हाल-ए-दिल कहा, कुछ उन्होंने कहा। जाहिर है जब दो राजनीति में काम करने वाले मिलते हैं तो राजनीतिक बात भी होती है।”
सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम होने के बाद भी अब तक बिहार में प्रचार के लिए न जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं जाना चाहता हूं, असुरक्षित नहीं जाना चाहता हूं। जंंगलराज में नहीं जाना चाहता हूं।”
‘हम भी कहीं दूर खड़े हैं, देखना है लंंगोट के साथ लड़ेंगे या बिना लंंगोट के’
बीजेपी द्वारा विपक्षी दलों पर निशाना साधने के सवाल पर उन्होंने कहा, “वो जय समाजवाद तो कहेंगे नहीं, वो ऐसी बात कहेंगे, जिससे उनकी पार्टी को फायदा होगा। हम उनसे क्यों उम्मीद करें। उनका अपना राजनीतिक दल है, उनकी अपनी विचारधारा है।”
आजम खान ने आगे कहा, “देश के बादशाह है वो, तो अपनी बादशाहत, अपने राजनैतिक भविष्य के लिए अपनी कुर्सी का इस्तेमाल करेंगे और उन्हें करना चाहिए।जब अखाड़े में पहलवान उतरते हैं तो हर पहलवान जीतने के लिए उतरता है। हम भी हैं कहीं दूर खड़े हुए, देखना है हम लंगोट के साथ लड़ेंगे या बिना लंगोट के लड़ेंगे।”
यह भी पढ़ें: जब आजम खान ने अपने बेटे से कहा- जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे; बोले- वो रात और अगला दिन बहुत सख्त गुजरा
