Prophet Comment Row: नूपुर शर्मा को लेकर पूरे देश में बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है। उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भी ने भी एक चुनावी रैली के दौरान बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर निशाना साधा। रामपुर में सपा विधायक ने नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ उन्हें टारगेट करते हुए कहा, हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाला बहुत बदनसीब होता है। ऐसे लोगों का साथ कभी मत दो और ना ही उनकी ऐसी बयानबाजियों को दोहराओ। ऐसे लोगों को उनके नसीब पर छोड़ दो।

दरअसल सोमवार को आजम खान रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर रामपुर में सपा के प्रचार के लिए चुनावी रैली में निकले थे। आजम खान ने इस रैली में रामपुर की जनता को समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। आपको बता दें कि 23 जून को रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। पहले यहां से आजम खान सांसद हुआ करते थे लेकिन विधानसभा चुनावों में उन्होंने यहां की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं जिसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। यहां से आजम खान के करीबी आसिम रजा को सपा का प्रत्याशी बनाया गया है।

जानिए क्या बोले आजम खान
पैगंबर पर टिप्प्णी के विवाद में इस चुनावी रैली में आजम खान ने भी नूपुर शर्मा पर हमला बोला। आजम खान ने कहा, “कितनी बड़ी दहलीज गिराई बाबरी मस्जिद अगर उस समय का एक भी बयान हमारी जुबां का हिन्दू देवी-देवता के खिलाफ दिखा दो, अगर हमारी जुबां से तौहीन का एक शब्द भी सबूत के तौर पर कोई दिखा दे तो पूरे परिवार सहित रामपुर छोड़ देंगे। कभी शक्ल भी नहीं दिखाएंगे रामपुर वालों को। और ऐसा इसलिए क्योंकि मेरा दीन कहता है, मेरा अल्लाह कहता है, मेरे कुरान, मेरे नबी का हुकुम है कि खबरदार किसी दूसरे मजहब के पेशवाओं की तौहीन ना करें, क्योंकि वो तुम्हारे पेशवाओं की तौहीन करेंगे तो क्या होगा?

नबी को लेकर कही ये बात
आजम खान ने नबी को लेकर कहा, “मेरे प्यारे नबी के खिलाफ, उनकी तौहीन करने वालों के खिलाफ या उन अल्फाज को जो हुजूर की गुस्ताखी के लिए किए गए हैं उनको दोहराना भी गुनाह है। उन अल्फाज की वापसी अपनी जुबान पर करना भी गुनाह है। हमारा अल्लाह अपनी किताब की हिफाजत करेगा अपने नबी की आबरू की हिफाजत भी वो करेगा जो सातवें आसमान पर रहता है। उसकी शान में तो कोई गुस्ताखी नहीं कर सकता है। जिससे अल्लाह इश्क करता हो फिर किसी की नफरत से कोई फर्क नहीं पड़ता।”

जेल में मुझे जान से मारना चाहती थी सरकार
सपा विधायक ने अपने जेल रहने के दौरान के समय के बारे में बताते हुए कहा, मुझे जेल में मारने का सरकार का पूरा इरादा था। लेकिन वो मेरा कत्ल नहीं करना चाहते थे। मुझे और मेरे परिवार को सीतापुर जेल भेजा गया। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे हिन्दुस्तान में सीतापुर जेल सुसाइडल जेल के नाम से जानी जाती है यहां सबसे ज्यादा कैदी आत्महत्या करते हैं। वो सोचते थे कि तीन जनाजे सीतापुर जेल से एक साथ निकलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।