अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई तरह के काम किए जा रहे हैं। यहां देश के कोने-कोने से रोजाना हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उनके रहने, खाने और अन्य जरूरतों के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) ने कुछ लोगों को कांट्रैक्ट आधार पर बजट भोजनालय (Restaurant) चलाने की जिम्मेदारी दी है।
गुजरात के एक कांट्रैक्टर को दी गई है जिम्मेदारी
ऐसा ही एक भोजनालय शबरी रसोई नाम से शुरू किया गया है। अयोध्या के टेहरी बाजार में बनी मल्टी स्टोरीज कॉमर्शियल बिल्डिंग के अरुंधति भवन में चल रहे इस भोजनालय का कांट्रैक्ट गुजरात के कवच फेसिलिटी मैनेजमेंट को दिया गया है। हाल ही में अयोध्या विकास प्राधिकरण ने इसके कांट्रैक्टर को नोटिस जारी कर श्रद्धालुओं से अधिक पैसे लेने पर तीन दिन में जवाब मांगा है।
भोजनालय में खाना के साथ रहने की भी सुविधा है
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भोजनालय के भारी भरकम बिल से हड़कंप मचा हुआ है। इस बिल में 10 रुपये की चाय और टोस्ट के बदले 120 रुपये वसूले गये हैं। प्राधिकरण के मुताबिक 50 सीट वाले इस भोजनालय को 10 रुपये में चाय और दो टोस्ट देने की बात तय हुई थी। भोजनालय में खाने के अलावा रहने की भी सुविधा है। फिलहाल इसमें 100 बिस्तरों वाली डॉरमिटरी उपलब्ध है। इसमें रुकने के लिए श्रद्धालुओं को एक रात के लिए 50 रुपये देने होते हैं।
हालांकि रसोई संचालकों का कहना है कि कुछ लोगों ने एक साजिश के तहत वीडियो को वायरल किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग मुफ्त में खाना और नाश्ता चाहते हैं। वे ही बदनाम करने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं।
उधर, अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने के बाद वहां पर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की जा रही है। इसके लिए पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं। यूपी पुलिस के स्पेशन कमांडो मंदिर की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। अब जल्द ही यूपी पुलिस यहां एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने जा रही है। अयोध्या के साथ कई अन्य जगहों पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस इजरायल से एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदने जा रही है। इसकी खरीद की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।