Ayodhya Rape Case: अयोध्या के गैंगरेप प्रकरण को भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने काफी गंभीरता से लिया है। रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र कश्यप, राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद और राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत के बीजेपी डेलिगेशन ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की है। इस पर बाबूराम निषाद ने कहा कि हमने पीड़िता की मां से बात की है और हम इसकी पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे।

निषाद ने कहा कि हमारी उत्तर प्रदेश सरकार इस अपराध को करने वाले आरोपियों को नहीं बख्शने वाली है। अखिलेश यादव डीएनए टेस्टिंग की बात करते हैं। वह पीडीए की बात करते हैं लेकिन उन्हें इस बेटी का दर्द दिखाई और सुनाई नहीं देता। सरकार उन (आरोपियों) के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगी कि कई पीढ़ियां इसे याद रखेंगी। मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से आग्रह करता हूं कि वे 5 लाख रुपये की वित्तीय मदद को बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दे।

आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा

राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने कहा कि मैंने पीड़िता की मां से मुलाकात की है। हमने उनका दर्द समझने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने आरोपियों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें डरना नहीं चाहिए और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नरेंद्र कुमार कश्यप ने कहा सभी आरोपियों को सजा मिलेगी और मामले की जांच की जा रही है। हम अधिकारियों से बात करेंगे। यह एक गंभीर घटना है। समाजवादी पार्टी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है।

Ayodhya Gangrape Case: ‘मुस्लिम-यादव से कौन सी दुश्मनी?’ गैंगरेप केस में CM योगी के बुलडोजर एक्शन पर सपा सांसद अवधेश ने उठाए सवाल

नाबालिग से बलात्कार मामले पर सपा बनाम बीजेपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी चलाने वाला आरोपी मोईद खान समाजवादी पार्टी का सदस्य है और फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है। इस पर बीजेपी ने पलटवार कर कहा कि समाजवादी पार्टी आरोपियों का बचाव कर रही है।

केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बलात्कारियों को संरक्षण देना समाजवादी पार्टी का जन्मजात स्वभाव है। अखिलेश यादव और उनके परिवार के सदस्यों समेत समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अगर बलात्कारी मुसलमान है, तो पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए अपनी ताकत लगा देता है। सपा का सफाया हो जाएगा।” वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के मोहरा अखिलेश यादव निषाद समाज की पीड़ित बेटी के मामले में पहले आप PDA भूल DNA अब न्यायालय की बात कर गुमराह न करें। आपको वोट बैंक के नाराज़ होने की चिंता है, प्रदेशवासियों को दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने की अपेक्षा है। सरकार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएगी।

शिवपाल ने भी केपी मौर्य को दिया जवाब

मौर्य के ट्वीट का जवाब देते हुए अखिलेश यादव के चाचा ने शिवपाल यादव ने लिखा कि मैं अयोध्या की घटना की कड़ी निंदा करता हूं और पवन पांडे द्वारा की गई नार्को टेस्ट की मांग का भी समर्थन करता हूं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि यह साफ हो जाए कि संवेदनशील मुद्दों पर कौन सस्ती राजनीति कर रहा है। पवन पांडे समाजवादी पार्टी की अयोध्या जिला इकाई के अध्यक्ष हैं।

क्या है पूरा मामला?

अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को भदरसा नगर में बेकरी चलाने वाले मोइद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को दो महीने पहले नाबालिग से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। घटना तब सामने आई जब हाल ही में मेडिकल टेस्ट में पता चला कि पीड़िता गर्भवती है। अयोध्या गैंगरेप मामले ने उपचुनाव से पहले राजनीतिक मोड़ ले लिया है, जब दावा किया गया कि मोइद खान समाजवादी पार्टी का सदस्य है। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, जिनमें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी शामिल है। इसे सपा के अवधेश प्रसाद ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली किया था। उपचुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है।