देश में होली का रंग चढ़ने लगा है और पूरे देश में इसकी धूम शुरू हो गई है। ऐसे में होली से एक शाम पहले बुधवार (20 मार्च) को अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल दिखाई दी। यहां राम मंदिर के पक्षकार महंत धर्मदास और बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल: महंत धर्मदास और इकबाल अंसारी के साथ ही रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास, तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास, बबलू खान ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाया। बता दें कि इकबाल अंसारी अयोध्या विवाद में मुस्लिम पक्ष के मुद्दई में से एक हैं।
साथ में मनाया त्योहार: सोशल मीडिया पर महंत धर्मदास और इकबाल अंसारी के फोटो शेयर हो रहे हैं। पॉजिटिव मैसेज के साथ इन्हें शेयर किया जा रहा है। दरअसल राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर एक तरफ जहां तनाव की बातें सामने आती हैं तो वहीं ये फोटोज उन सभी खबरों का खंडन करती हैं।
विवाद सुलझाने के लिए कमेटी: गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने 9 मार्च को राम जन्मभूमि -बाबरी मस्जिद जमीन विवाद के समाधान के लिए बड़ा फैसला दिया था। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एफआएआई कलीफुल्ला इस समिति के अध्यक्ष हैं। खास बात यह है कि मध्यस्थता के जरिए मामले को सुलझाने की प्रक्रिया 8 हफ्ते में पूरी हो जाएगी। वहीं कोर्ट ने फैजाबाद में ही मध्यस्थता को लेकर बात करने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं इस पूरी बातचीत को गोपनीय रखा जाएगा।