Auto Fare in Delhi : देश की राजधानी नई दिल्ली में ऑटो और टैक्सी का किराया (Auto Taxi Fare Increased) बढ़ गया है। दिल्ली सरकार ने शहर में ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार द्वारा जारी किए गए नए रेट्स के अनुसार, दिल्ली में अब ऑटो मीटर 25 रुपये की बजाय 30 रुपये से शुरू होंगे और फिर इसके बाद 9.5 रुपये प्रति किलोमीर के स्थान पर हर किलोमीटर का 11 रुपये चार्ज देना होगा।
बात अगर नॉन-एसी टैक्सी (Non AC Taxi Fare in Delhi) की करें तो अब दिल्ली में पैसेंजर्स को 40 रुपये न्यूनतम किराये के बाद प्रति किलोमीटर 17 रुपये देना होगा। इससे पहले दिल्ली में नॉन-एसी टैक्सी में 14 रुपेय प्रति किलोमीटर का चार्ज देना होता था। एसी टैक्सी में अब 16 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 20 रुपये प्रति किलोमीटर का चार्ज देना होगा।
लंबे समय से हो रही थी किराया बढ़ाने की मांग
आपको बता दें कि ऑटो और टैक्सी यूनियन लंबे समय से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इससे पहले दिल्ली में साल 2020 में ऑटो का किराया बढ़ाया गया था जबकि टैक्सी के किराए में साल 2013 में बढ़ोतरी की गई थी।
अक्टूबर 2022 में दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gehlot) ने कहा था कि सीएनजी की बढ़ी हुई कीमतों ने ऑटो और ट्रैक्सी ड्राइवर्स को प्रभावित किया है। संशोधित किराए न सिर्फ उनके परिवार के लिए मददगार साबित होंगे। एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली शहर में करीब 93 हजार ऑटो और 80 हजार टैक्सी चलती हैं। इनमें ओला और उबर कंपनियों की कैब्स शामिल नहीं हैं।