सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में ऑटो और टैक्सी के किराये में भी बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली सरकार के एक आदेश के मुताबिक, कोई व्यक्ति पहले 1.5 किमी जाने के लिए ऑटो चालक को 25 रुपये का किराया देता था तो अब उसे 30 रुपये देने होंगे। दिल्ली सरकार ने ऑटो-रिक्शा के न्यूनतम किराए में 5 रुपए, जबकि एसी और नॉन-एसी टैक्सी के लिए प्रति किलोमीटर चार्ज में 4 रुपए और 3 रुपए की बढ़ोतरी की है।

दिल्ली सरकार ने सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद ऑटो और टैक्सी वालों को राहत देने के लिए ये फैसला किया है। ऑटो का किराया आखिरी बार 2020 में रिवाइज किया गया था, जबकि टैक्सी के किराए में 2013 के बाद से कोई बदलाव नहीं हो सका था। साल 2020 में सीएनजी की दर 47 रुपए प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 78 रुपए प्रति किलो हो गई है।

सरकार का कहना है कि जल्द ही फैसले का औपचारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। नए नियमों के मुताबिक, कोई व्यक्ति पहले 1.5 किमी जाने के लिए ऑटो चालक को 25 रुपये का किराया देता था तो अब उसे 30 रुपये देने होंगे। उसके बाद हर किमी के लिए उसे 11 रुपये देने होंगे, जबकि अभी तक 9 रुपये ही अदा करने पड़ रहे थे।

टैक्सी के मामले में पहले किमी के लिए दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन बाद में हर किमी के लिए अब 17 रुपये अदा करने होंगे। पहले ये दर 14 रुपए थी। वेटिंग के नियमों को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये दर पहले ही तरह से ही रहेंगी। वेटिंग के लिए कस्टमर को 30 रुपये प्रति घंटे अदा करने पड़ते थे।

टैक्सियों के लिए, पहले किलोमीटर के लिए एसी और गैर-एसी दोनों वाहनों के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं है। इसके बाद, गैर-एसी वाहनों के लिए प्रति किलोमीटर शुल्क 14 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये और एसी वाहनों के लिए 16 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से ऑटो और टैक्सी चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था। उनकी मांग थी कि सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी के बाद उनके लिए गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। लिहाजा किराए में बढ़ोतरी की जाए। उसके बाद दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया।