Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला प्रयागराज की तरफ आगे बढ़ रहा है। रविवार शाम गुजरात से निकला यूपी पुलिस के इस काफिले ने सोमवार को झांसी के रास्ते उत्तर प्रदेश में एंट्री की। इससे पहले सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में यूपी पुलिस के इस काफिले की एक गाड़ी हाइवे पर एक गाय से टकरा गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह 6.25 बजे हुई। उस समय अतीक को लेकर यूपी पुलिस का काफिला झांसी की तरफ बढ़ रहा था। यूपी पुलिस की जिस गाड़ी में अतीक अहमद बैठा था, उसी गाड़ी की टक्कर गाय से हुई। टक्कर लगने की वजह से गाय डिवाइडर पर जा गिरी। इस टक्कर की वजह से यूपी पुलिस का काफिला कुछ देर के लिए घटना स्थल पर रुका और फिर आगे बढ़ गया। पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है।

न्यूज एजेंसी PTI द्वारा एक चश्मदीद के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, टक्कर लगने के थोड़ी देर बाद गाय खुद उठ खड़ी हुई और अपने आप दूर चली गई। तेंदुआ पुलिस स्टेशन के इंचार्ज मनीष कुमार जादौन ने बताया कि जिस वाहन की गाय से टक्कर हुई, उसमें अतीक अहमद सवार था। इसके बाद सुबह करीब 7 बजे यूपी पुलिस का काफी शिवपुरी जिले के खराई में रुका। यहां अतीक अहमद शौचायल गया। इस दौरान मीडिया से अतीक अहमद से सवाल किया कि क्या उसे डर लग रहा है तो अतीक ने ने जवाब दिया, “काहे का डर।”

गौरतलब है कि अहमदाबाद में साबरमती सेंट्रल जेल से रविवार शाम बाहर निकलने के बाद अतीक अहमद ने आशंका जताई थी कि उसकी हत्या की जा सकती है। यूपी पुलिस का काफिला आज सुबह करीब 9 बजे झांसी के रास्ते यूपी पहुंचा। इस समय अतीक अहमद प्रयागराज के रास्ते में है। अतीक अहमद जून 2019 से गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है।

अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी से बाहर शिफ्ट किया गया था। आरोप है कि अतीक अहमद ने यूपी में जेल में रहने के दौरान रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का अपहरण और फिर उसपर हमला करवाया था। अतीक अहमद के खिलाफ 100 से ज्यादा क्रिमिनल केस दर्ज हैं। हाल ही में उसके नाम उमेश पाल हत्याकांड में आया है। (PTI)