Atiq Ahmed के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है। असद का एनकाउंटर यूपी एसटीएफ ने किया। झांसी के पास हुए इस एनकाउंटर में शूटर गुलाम भी मारा गया है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ की टीम का नेतृत्व डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसी विमल कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ ने पहले इन दोनों को चेतावनी दी लेकिन दोनों ने उनपर फायरिंग कर दी, इसके बाद जवाबी कार्रवाई में यूपी एसटीएफ ने इन दोनों को मार गिराया। यूपी एसटीएफ ने इस एनकाउंटर के बाद घटना स्थल से विदेशी हथियार बरामद किए है। बता दें कि अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम दोनों के ऊपर 5-5 लाख रुपये का इनाम था।
यूपी पुलिस के स्पेशल एडिश्नल डॉयरेक्टर जनरल (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि असद और गुलाम दोनों पर 5 लाख का इनाम था। जिस एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ ने दोनों को मार गिराया, वह झांसी के परीक्षा डैम के पास है। ये दोनों आरोपी उसी इलाके में छिपे हुए थे। पुलिस की टीम उस इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रही है।
उमेश पाल हत्याकांड में था आरोपी
असद अहमद उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी था। उमेश पाल साल 2005 में हुई बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह थे। उमेश पाल की हत्या इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में असद भी गोली चलाता हुआ दिखाई दिया था।
असद के एनकाउंटर के बाद मीडिया से बातचीत में यूपी की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं इस एक्शन के लिए यूपी STF को बधाई देता हूं। उनके द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। यह अपराधियों के लिए संदेश है कि यह नया भारत है। यह यूपी में योगी सरकार है, सत्ता में समाजवादी पार्टी नहीं है जिसने अपराधियों को संरक्षण दिया।”