माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को मारने वाले तीनों शूटर्स (लवलेश, अरुण और सनी) को प्रयागराज की नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया है। तीनों शूटर्स को सुरक्षा के मद्देनजर प्रयागराज से प्रतापगढ़ शिफ्ट करने का फैसला किया गया। लवलेश, अरुण और सनी ने शनिवार रात को अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस समय यह घटना हुई पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल लेकर आई थी। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अतीक अहमद के हत्यारों पर हमले का इनपुट था, इसीलिए तीनों को प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया।

सोमवार को तीन हुए गिरफ्तार

यूपी पुलिस (UP Police) ने सोमवार को अतीक अहमद की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। न्यूज एजेंसी PTI ने पुलिस सूत्रों के हवाले से दी जानकारी में बताया कि दो अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है। इन सभी पर लवलेश, अरुण और सनी की मदद करने का आरोप है।

सूत्रों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, चार लोगों को इस मामले में डिटेन किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि जिन दो लोगों की पुलिस को तलाश है, उन्हें पकड़ने के लिए आज पांच जगहों पर छापे मारे गए। इन लोगों पर अतीक के हत्यारों के लिए हथियार और प्रयागराज में रुकने का इंतजाम करने के आरोप हैं।

अतीक के सिर, गले और सीने में लगी गोली- पोस्टमार्टम रिपोर्ट

सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर अतीक अहमद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उसे कम से कम 8 गोलियां मारी गई थीं। सूत्रों के अनुसार, अतीक के सिर, गले और सीने में बुलेट की वजह से चोट लगी हैं। इसके अलावा अतीक के पेट और कमर में भी गोली लगी है।

प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, अशरफ के गले, पीठ और कमर में गोलियां लगीं। पुलिस को अतीक और अशरफ की डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अतीक और अशरफ को 16 अप्रैल को प्रयागराज स्थित कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया था। यूपी पुलिस ने इन दोनों माफियाओं की हत्या के मामले में दो SITs का गठन किया है।