जयपुर की फैमिली कोर्ट ने आईएएस टॉपर्स टीना डाबी और अतहर खान को तलाक लेने की इजाजत दे दी है। 2015 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा की टॉपर टीना डाबी और उनके पति, IAS अतहर खान ने नवंबर 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी थी।

टीना डाबी और अतहर आमिर खान राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं। टीना डाबी फिलहाल जयपुर में तैनात है। तो वहीं अतहर जम्मू-कश्मीर में डेपुटेशन पर तैनात हैं। दोनों ने 2018 में एक हाई-प्रोफाइल शादी की थी, जिसमें कई वरिष्ठ राजनेता, नौकरशाह और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे। टीना डाबी और अतहर खान की शादी तब सुर्खियों में आई थी, जब कई राजनीतिक नेताओं ने दो शीर्ष आईएएस अधिकारियों को शादी के बंधन में बंधने के लिए बधाई दी थी, जबकि हिंदू महासभा ने इसे लव जिहाद करार दिया था।

दोनों ने शादी के दो साल बाद जयपुर की एक फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी। कश्मीर के रहने वाले अतहर खान ने 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था, उसी साल टीना डाबी ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था।

टीना डाबी और अतहर मसूरी मे ट्रेनिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे और फिर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया था। शादी के बाद टीना ने अपना सरनेम चेंज करते हुए खान कर लिया था, और अपने रिश्ते का ऐलान भी सोशल मीडिया के जरिए ही की थी। शादी के बाद इस कपल ने कई फोटो भी सोशल मीडिया पर डाले थे, जिससे रिश्ते में कड़वाहट की कोई बात नजर नहीं आती थी, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों ने अलग होने के लिए तलाक की अर्जी दी तो सनसनी फैल गया।

हालांकि तलाक की अर्जी से कुछ समय पहले टीना डाबी ने सोशल मीडिया से खान नाम हटा लिया था, जिसके बाद दोनों के बीच रिश्ते खराब होने की खबरें चलने लगी थी। उसके कुछ दिनों बाद ही दोनों ने जयपुर की एक फैमिली अदालत में तलाक के लिए अर्जी दे दी थी। जिसके 9 महीने बाद मंगलवार को जयपुर की फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक पर अपनी इजाजत दे दी।