पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कानपुर के डीएवी कालेज से एमए की डिग्री हासिल करने के रिकार्ड यहां के कालेज और यूनिवर्सिटी में उपलब्ध नहीं होने से नाराज भाजपा के स्थानीय नेताओं ने मंगलवार को कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया। कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति जे वी वैशम्पायन ने बताया कि वाजपेयी ने कानपुर के डीएवी कालेज से वर्ष 1950 के आसपास राजनीतिक विज्ञान में एमए किया था। उस समय कानपुर विश्वविद्यालय का निर्माण नहीं हुआ था और डीएवी कालेज आगरा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता था । उन्होंने आगरा विश्वविदयालय से संपर्क कर वाजपेयी का शैक्षणिक रिकार्ड मंगवाने का आश्वासन दिया।

भाजपा के शहर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी के अनुसार कुछ समय पहले डीएवी कालेज से वाजपेयी के शैक्षणिक दस्तावेज मांगे गए थे, लेकिन वहां कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर कानपुर विश्वविद्यालय से दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वहां भी दस्तावेज नहीं मिले।

मंगलवार दोपहर भाजपा अध्यक्ष मैथानी, विधायक सलिल विश्नोई तथा करीब एक दर्जन अन्य नेता वैशम्पायन से मिले और उनका घेराव किया तथा वाजपेयी के शैक्षणिक दस्तावेज मांगे। कुलपति ने इस संबंध में आगरा विश्वविद्यालय के अधिकारियों से संपर्क कर दस्तावेज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। भाजपा नेताओं ने दस्तावेज न मिलने पर आंदोलन की धमकी दी।