असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि भाजपा हर चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या का मुद्दा परोसती है और उसी तरह असम विधानसभा चुनाव में बांग्लादेश से घुसपैठ का मुद्दा उठाती है लेकिन वोट बैंक राजनीति के चलते उन्हें हल नहीं करना चाहती है।

गोगोई ने साक्षात्कार में कहा, ‘दरअसल, उन्हें (भाजपा को) हमेशा चुनाव के पहले ही घुसपैठ मुद्दे की याद आती है। असम में यह मुद्दा ऐसा ही है जो राष्ट्रीय स्तर पर उनके लिए राम मंदिर का मुद्दा। वे कभी इसे हल नहीं करेंगे, बल्कि वोट-बैंक की सियासत करने के लिए मुद्दे को जिंदा रखेंगे।’ भाजपा ने इस चुनाव में घुसपैठ का मुद्दा जोर शोर से उठाया था।