असम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। असम के नागांव जिले में ट्यूशन क्लास से घर लौटते समय गुरुवार शाम को एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद इलाके में स्थानीय लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसके अलावा संगठनों और निवासियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया है।

सड़क किनारे मिली लड़की

पुलिस के अनुसार स्थानीय निवासियों ने गुरुवार शाम करीब 7 बजे 14 वर्षीय लड़की को सड़क के किनारे अर्ध-बेहोशी की हालत में पाया। इसके बाद पुलिस उसे इलाज और मेडिकल जांच के लिए नगांव मेडिकल कॉलेज ले गई।

नागांव के एसपी स्वप्ननील डेका ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “एक 14 वर्षीय लड़की ने हमें बताया है कि तीन लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया है। लड़की की जांच की गई है और उसका बयान एक महिला अधिकारी ने लिया है। हमने साइट से सभी सबूत इकठ्ठा कर लिए हैं और मामले पर काम कर रहे हैं।” असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना को ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ कहा है और डीजीपी को घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया है।

Badlapur Sexual Abuse Case: ‘अगर स्कूल ही सुरक्षित नहीं हैं तो…’, बदलापुर केस में बॉम्बे हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

हिमंता ने कार्रवाई की कही बात

हिमंता बिस्वा सरमा ने एक X पोस्ट में कहा, “नाबालिग से जुड़ी भयावह घटना मानवता के खिलाफ अपराध है और इसने हमारी सामूहिक चेतना पर प्रहार किया है। हम किसी को नहीं बख्शेंगे और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे। मैंने डीजीपी असम पुलिस को साइट का दौरा करने और ऐसे राक्षसों के खिलाफ त्वरित न्याय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।”

बदलापुर की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन

इससे पहले ठाणे स्थित बदलापुर के एक स्कूल में टॉयलेट में 4 साल की दो बच्चियों का यौन शोषण की घटना सामने आई है। घटना 13 अगस्त की है। बच्चियों में एक ने 16 अगस्त को मामले की जानकारी परिजनों को दी। इस घटना का खुलासा उस समय हुआ जब एक बच्ची ने 16 अगस्त को स्कूल जाने से मना कर दिया। उसने अपने पेरेंट्स को बताया कि जब वह टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए गई थी, तो आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ था।