कांग्रेस ने असम राज्य के दो राज्यसभा की सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है। जीत से उत्साहित पार्टी इसे विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देख रही है। असम के विपक्षी दलों AIUDF, एजीपी, बीजेपी और बीपीएफ ने इस चुनाव से दूरी बना रखी थी जिसका फायदा कांग्रेस को हुआ। इन दो सीटों से कांग्रेस असम पर्देश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रिपुन बोरा और पूर्व केंद्रीय मंत्री राने नाराह चुने गये हैं।

गुवाहाटी के बिजनस मैन महाबीर प्रसाद जैन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान पर उतरे थे। जैन को बीपीएफ के 10 विधायकों का समर्थन प्राप्त था लेकिन वो एक भी वोट हासिल नहीं कर सके। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि AIUDF के 18 में से पांच विधायकों ने कांग्रेस के समर्थन में वोट दिया है।

अंदन दत्ता ने कहा कि, ” बीजेपी के गठबंधन ने निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में अपना समर्थन देने का मन बनाया था लेकिन विपक्ष की स्थिति को भांपते हुए वो इससे हट गये। कांग्रेस का यह दो सीटे जीतना बताता है कि कांग्रेस विरोधी गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा और एक बार फिर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Read Also: तीन बार के सीएम तरुण गोगोई के पास नहीं है निजी गाड़ी, 16 लाख रुपए के हैं कर्जदार