Assam Earthquake: असम के नागांव जिले में रविवार (12 फरवरी, 2023) को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से बताया गया है कि भूकंप रविवार को शाम चार बजकर 18 मिनट पर आया है।

इससे पहले गुजरात के सूरत जिले में 3.8 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था। इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) के एक अधिकारी ने कहा कि सूरत के पश्चिम दक्षिण पश्चिम से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप का केंद्र 12:52 बजे दर्ज किया गया था।