Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पैरामिलिट्री फोर्स के ट्रकों में भर भर कर पैसा बीजेपी के दफ्तरों में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जितने भी राज्यों में बीजेपी का शासन है वहां पर यही हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जिन जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जरिए ट्रक भर भर कर पैसा बीजेपी दफ्तर भिजवा रहे हैं। गहलोत ने आगे कहा कि ट्रक पीछे खड़े किए जाते हैं फिर पैसों से भरे बॉक्स अंदर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब पुलिस वाले ही ऐसा कर रहे हैं तो उन्हें पकड़ेगा कौन। राजस्थान सीएम ने कहा कि यह बहुत बड़ा षड्यंत्र है, लेकिन हमें घबराने की जरूरत नहीं। आखिर में जीत कांग्रेस की ही होगी।

मुख्यमंत्री के इस बयान पर लोग भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जालौर घटना को लेकर उन पर हमला कर रहे हैं। गौरव चंद नाम के एक ट्विटर ने कहा कि भारतीय सेना को राजनीति से दूर रखें। उन्होंने लिखा, “गहलोत महोदय! कृपया भारतीय सेना को अपनी निचले दर्जे की राजनीति से दूर ही रखें तो अच्छा होगा। बिना सुबूत के सेना के ऊपर आरोप सहन करने योग्य नहीं हैं। आप लोग बरसाती मेंढक हैं आज हैं तो कल सत्ता में नहीं रहेंगे पर भारतीय सेना थी, है और रहेगी।”

उन्होंने एक और ट्वीट मे लिखा कि ऐसे बयानों का इस्तेमाल दुश्मन देश के नेता भारतीय सेना की इमेज खराब करने के लिए कर सकते हैं। लोकतांत्रिक देश होने और अभिव्यक्ति की आजादी होने का ये मतलब नहीं होता के आप कुछ भी बोलते रहें।

वहीं राजस्थानी रैयत नाम के एक और यूजर ने लिखा, “पहले राजस्थान को संभाल लो! दलितों पर ऐसे ही लगातार घोर निंदनीय अत्याचार होते रहेंगे या कुछ करोगे? अब आलाकमान भी थोप नहीं पाएगा और जनता ने तो,आज तक पहले भी आपके चेहरे पर कांग्रेस को नहीं जीतने दिया था!!”