Rajasthan पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) के लिए मोंटेक सिंह अहलूवालिया की टिप्पणी पर, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि क्या एक सेवारत कर्मचारी को सुरक्षित महसूस नहीं कराया जा सकता। उन्होंने कहा कि अगर देश में 60 साल के लिए OPS लागू हो सकती है और पेंशन के साथ एक कर्मचारी को सेवानिवृत्त किया जा सकता है, तो क्या एक सेवारत कर्मचारी को सुरक्षित महसूस नहीं कराया जा सकता।
Old Pension Scheme पर मोंटेक सिंह अहलूवालिया का बयान
कुछ राज्य सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना के लिए जोर देने पर योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा था कि मैं निश्चित रूप से इस विचार से सहमत हूं कि यह कदम बेतुका है और वित्तीय दिवालियापन के लिए एक नुस्खा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने एक कार्यक्रम के दौरान मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा था, “पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का विचार एकदम बेतुका है। अगर ऐसा हुआ तो देश की इकॉनिमी गर्त में जाएगी। वैसे ही हम वर्तमान में आर्थिक मोर्चे पर बेशुमार दुश्वारियों से जूझ रहे हैं। ऐसी सूरत में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का विचार बेतुका ही है।”
Old Pension Scheme से आर्थिक दिवालियापन
उन्होंने कहा था कि पुरानी पेंशन स्कीम से आर्थिक दिवालियापन होगा। नतीजतन इसका खामियाजा देश को लोगों को भुगतना होगा। मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि सिस्टम द्वारा राजनीतिक दलों या सत्ता में बैठे दलों को उन नीतियों को अपनाने से रोका जाना चाहिए जो वित्तीय आपदा के सबब बन सकते हैं।
राजस्थान में 5G Service की शुरुआत
वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर से तीन शहरों में रिलायंस जियो की सर्विस को लॉन्च किया। रिलायंस राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में इस सर्विस को स्टार्ट कर रही है।
राजस्थान में 5G सेवाएं शुरू होने पर सीएम ने कहा, “राज्य में 5G शुरू हुआ, यह क्रांति है। इससे गवर्नेंस में फायदा है और लोगों का समय भी बचेगा। मैं इसके लिए रिलायंस जीयो को धन्यवाद देता हूं। सरकारी कंपनियों को पीछे नहीं रहना चाहिए, BSNL को भी आगे आना चाहिए।”