Asaram Parole: रेप केस के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को राजस्थान हाईकोर्ट ने इलाज के लिए सात दिन की पैरोल दे दी है। 85 साल का आसाराम पुलिस हिरासत में इलाज के लिए महाराष्ट्र जाएगा। महाराष्ट्र के माधवबाग में आसाराम का इलाज करवाया जाएगा। हाईकोर्ट जस्टिस डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह भाटी की बेंच ने आसाराम की पेरोल को मंजूरी दी। आसाराम को करीब 11 साल बाद पैरोल मिली है।

कुछ दिन पहले आसाराम की तबीयत खराब हो गई थी और उसने कहा कि उसके सीने में काफी तेज दर्द हो रहा है। इसके बाद जेल प्रशासन ने उसकी शिकायत पर गौर किया और उसे जोधपुर एम्स में भर्ती कराया था। एम्स में भर्ती करने से पहले उसका मेडिकल चेकअप किया था। वह 10 अगस्त से ही जोधपुर एम्स में भर्ती है और अपना इलाज करवा रहा है। जैसे ही आसाराम के समर्थकों को पता चला कि आसाराम यहां पर इलाज कराने आया है तो फिर अस्पताल के बाहर ही उसके समर्थक जुटने शुरू हो गए।

आसाराम की याचिका में क्या कहा गया

आसाराम के वकीलों ने याचिका में कहा कि धर्मगुरु पहले ही 11 साल की सजा काट चुका है और उसे कई बार दिल का दौरा भी पड़ चुका है। 14 जनवरी की उसकी कोरोनरी एंजियोग्राफी रिपोर्ट का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता अपनी जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर है। उनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है। उसको आशंका है कि अगर उसे अपनी पंसद के अस्पताल-डॉक्टर से इलाज के लिए इजाजत नहीं दी गई तो वह जेल में ही मर सकता है।

फिर जेल से बाहर आया राम रहीम, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को इस बार इतने दिन के लिए मिली फरलो

आसाराम उम्रकैद की सजा काट रहा

बता दें कि आसाराम को 2013 में रेप के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। लड़की ने बताया था कि उसे जोधपुर के पास अपने आश्रम में बुलाया गया था और 15 अगस्त 2013 की रात को उसके साथ रेप किया था। 2018 में आसाराम को जोधपुर की एक स्पेशल कोर्ट ने आसाराम को नाबालिग के रेप का दोषी ठहरात हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। आसाराम साल 2013 से ही जेल में बंद है। बीते 11 सालों में आसाराम की तरफ से हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जमानत की याचिका देश के नामी वकीलों ने लगाई लेकिन आसाराम को कोई भी राहत नहीं दिलवा पाया। इसके बाद अब उसे मेडिकल जांच के लिए सात दिन की पैरोल मिली है।