जेल में बंद आसाराम बापू ने बृहस्पतिवार को बलात्कार के आरोपों की सुनवाई कर रही गुजरात की निचली अदालत के समक्ष अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के वास्ते 30 दिन की अस्थायी जमानत के लिए याचिका दाखिल की। यह याचिका गांधीनगर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसएन सोलंकी की अदालत के समक्ष दाखिल की गई।

अदालत ने याचिका की सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तारीख तय की। 79 वर्षीय विवादास्पद प्रवचनकर्ता के खिलाफ बलात्कार के आरोप में गुजरात की राजधानी में सत्र अदालत के समक्ष सुनवाई चल रही है जो कि 2013 से ही जेल में है। वर्तमान में बलात्कार के अन्य मामले में दोषी ठहराए गए आसाराम राजस्थान की जेल में है।

आसाराम ने 77 वर्षीय पत्नी लख्मी देवी की बीमारी और उनके आपरेशन के आधार पर 30 दिनों की जमानत का अनुरोध किया गया है।
जमानत अर्जी के मुताबिक, अहमदाबाद के यूएन मेहता हार्ट अस्पताल में लक्ष्मी देवी का दिल का आपरेशन होना है और उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं होने के चलते लक्ष्मी देवी ने डॉक्टरों को सूचित किया है कि वह स्वयं ही एक फरवरी को अस्पताल में भर्ती हो जाएंगी।

इसके मुताबिक, दिल के आपरेशन के दौरान और उसके बाद पत्नी की देखभाल के लिए आसाराम को जमानत की आवश्यकता है।