उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जहां सत्ताधारी भाजपा ने राम मंदिर से लेकर कानून व्यवस्था तक के मुद्दे को लेकर जोर-शोर से प्रचार शुरू किया है, वहीं इन चुनावों में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने कोरोना और राम मंदिर जमीन विवाद को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं, एक इंटरव्यू के दौरान तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के खिलाफ हिंदू कार्ड भी खेला। उन्होंने बताया कि नेताजी मुलायम सिंह यादव हनुमान जी के पुराने भक्त हैं। साथ ही उन्होंने खुद को भाजपा वालों से बड़ा हिंदू करार दिया।
हिंदुत्व पर क्या बोले अखिलेश यादव?: आजतक के यूपी चुनाव को लेकर किए गए एक कॉन्क्लेव में हिंदुत्व को लेकर किए गए सवालों पर अखिलेश यादव ने कहा, “हम भाजपा वालों से बड़े हिंदू हैं। उनकी जो परिभाषा हिंदू वाली है, वो हमें नहीं चाहिए। जो नफरत फैलाती हो, समाज को बांटती हो। हम उनसे बड़े हिंदू हैं।
अखिलेश यादव ने आगे कहा, “जहां तक भगवान की पूजा है, आप सैफई को देख आइए। हमारा जन्म तो अभी हुआ है, लेकिन हमारे मंदिर तो हमारे जन्म से भी पहले के हैं। नेताजी तो हनुमान जी की पूजा जाने कब से करते आए हैं। तो हम हैं ही नहीं हिंदू, केवल भारतीय जनता पार्टी हिंदू है। जो पाप करे वो हिंदू।”
इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा को हराना है और हो सकता है कि समाजवादी पार्टी 400 सीटें जीत जाए। इस पर जब एंकर ने टोकते हुए कहा कि कुछ तो ठीक-ठीक लगा लेते।
योगी आदित्यनाथ ने लगाए सपा पर आरोप: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक न्यूज चैनल के कॉन्क्लेव के दौरान अखिलेश की इन्हीं बातों को लेकर उन पर निशाना साधा। योगी ने कहा, “राममंदिर के भव्य निर्माण का कार्य हमारे शासन में शुरू कराया गया है। उन्होंने इसके बाद अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके अब्बाजान (मुलायम सिंह यादव) कहते थे कि हम परिंदा भी पर नहीं मारने देंगे। इन लोगों ने पहले राम मंदिर की बात स्वीकार नहीं की थी और रामभक्तों पर गोली चलवाई थी।
वहीं सपा के चार सौ सीटें लाने के दावे का सीएम योगी ने जबरदस्त तरीके से मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, “देखिए सपना देखना तो अच्छी बात है। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि उन्होंने 500 क्यों नहीं कह दिया। जब बोलना ही है तो कुछ भी बोल सकते हैं। राज्य की जनता आपके सारे कारनामों को जानती है। लेकिन सपना देखना आपका अधिकार है।”