शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म उड़ता पंजाब ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। पंजाब में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर राजनेता भी इस मुद्दे में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

मूवी को सेंसर में अटकाए जाने पर हुए विवाद के बाद सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने पहली बार बयान दिया। उन्होंनें कहा कि फिल्म को रोका नहीं जा रहा है और कुछ सीन को हटाने का बाद फिल्म पास हो चुकी है। इसके साथ ही पहलाज ने कहा कि बताए गए कट्स के साथ फिल्म जमा करने पर सर्टिफिकेट भी दे दिया जाएगा।

इसपर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया। केजरीवाल ने पहलाज पर आरोप लगाया कि उन्होंने यह सब बीजेपी के कहने पर किया है। केजरीवाल ने कहा, ‘पहलाज निहलानी के बयान से यह साफ हो जाता है कि उन्होंने फिल्म को बीजेपी के कहने पर रोका है।’

हालांकि अरविंद केजरीवाल ने पहले भी ऐसी ही कोशिश की थी, पर अनुराग कश्यप ने उन्हें मामले को राजनीतिक मोड ना देने की सलाह दी थी।