Money Laundering Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति घोटाला मामले में सेशन कोर्ट का रुख किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट के 16 मार्च को पेशी के लिए शामिल होने के निर्देश के खिलाफ उन्होंने ऊपरी अदालत का रुख किया है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को लेकर ईडी की शिकायत पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से उन्हें समन जारी किया गया था। इस मामले में 16 मार्च को सुनवाई होनी है।

ED ने दर्ज कराई थी शिकायत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने दो शिकायतें दर्ज कराई थी। ईडी ने समन को नजरअंदाज किए जाने की वजह से 3 फरवरी और 6 मार्च को मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत की थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले को लेकर ED की ओर 8 समन जारी होने के बावजूद एक भी पर अमल नहीं किया। केजरीवाल को 4 मार्च, 26 फरवरी, 19 फरवरी, 2 फरवरी, 18 जनवरी, 3 जनवरी, पिछले साल 22 दिसंबर और 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

केजरीवाल की ओर से पेशी का किया गया था वादा

बता दें कि अडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) दिव्या मल्होत्रा ने ईडी की पहली शिकायत पर केजरीवाल को 17 फरवरी को बुलाया था। तब केजरीवाल वर्चुअली कोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने कोर्ट से अगली तारीख की मांग की। उन्होंने कहा था कि अगली सुनवाई में वह खुद पेश होंगे। कोर्ट ने अन्हें 16 मार्च को पेश होने का समय दिया। पेशी से पहले ही केजरीवाल की ओर से ऊपरी अदालत का रुख किया गया है।