दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने एलएनजेपी अस्पताल में राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Former Health Minister of Delhi Satyendra Jain) से मुलाकात की। अरविंद केजरीवाल ने सतेंद्र जैन के साथ हुई इस मुलाकात की फोटो भी अपना सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्वीर को शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि आज वह बहुत बहादुर आदमी से मिले हैं। इसके अलावा उन्होंने सत्येंद्र जैन को हीरो भी बताया।
अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के साथ मुलाकात की तीन तस्वीरें पोस्ट की है। पहली तस्वीर में अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन से मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल गले मिल रहे हैं। जबकि तीसरी तस्वीर में सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से सत्येंद्र जैन को अरविंद केजरीवाल का क्रांतिकारी साथी बताया। साथ ही लिखा कि यह भावुक पल था। आम आदमी पार्टी की ओर से ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, “भावुक क्षण! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी अपने क्रांतिकारी साथी सत्येंद्र जैन जी से मिलने अस्पताल पहुँचे। मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने गले मिलकर सत्येंद्र जैन जी से उनका हाल-चाल पूछा और स्वास्थ्य की जानकारी ली।”
सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी है। लेकिन जमानत के साथ कई शर्ते भी लगाई गई है। 11 जुलाई तक सत्येंद्र जैन को जमानत मिली है और उन्हें उनकी मर्जी से अस्पताल में इलाज कराने की छूट दी है। साथ ही उन्हें सभी मेडिकल रिकॉर्ड 10 जुलाई को पेश करने होंगे। जमानत अवधि के दौरान वह मीडिया से बात नहीं कर पाएंगे और किसी भी गवाह को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद थे। कुछ दिन पहले सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे, जिससे उन्हें काफी चोट लग गई थी। सत्येंद्र जैन का वजन भी 35 किलो तक कम हो गया है। सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के गेट नंबर 7 में बंद हैं।