केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के परिवार का विदेश में बैंक खाता होने का आरोप लगाने के एक दिन बाद उनपर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह 2014 के लोकसभा चुनाव में अपनी अपमानजनक हार का बदला लेने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने जेटली से कहा कि वो विदेश में उनकी संपत्तियों के स्वामित्व के सबूत के साथ पता दें और वह इस बात के सारे सबूत पेश करेंगे कि वे कैसे उन्हें निशाना बनाने के लिए अपने पद का गलत उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने जेटली पर प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के बास की तरह नहीं बल्कि प्रवक्ता की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाया। अमरिंदर ने जेटली को 2014 के लोकसभा चुनाव में अमृतसर से हराया था।
बठिंडा में भाषण के दौरान जेटली द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि समय सारे घाव भर देता है लेकिन दुर्भाग्य से जेटली के घाव नहीं भरे हैं। उन्होंने कहा कि ‘जिस तरह जेटली ने मेरे खिलाफ जहर उगला उसने मेरे रुख की पुष्टि की है कि वह अपनी अपमानजनक हार का बदला इन विभागों (प्रवर्तन निदेशालय और आयकर) को मुझपर और मेरे परिवार के खिलाफ लगाकर लेने की कोशिश कर रहे हैं।’
बठिंडा में रविवार को विकास पर्व रैली को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा था, ‘मुझे याद आता है कि जब 2002 में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब में कांग्रेस सरकार थी तो वह बादल परिवार के बारे में कहानियां गढ़ते थे। उन्होंने दावा किया था कि बादल परिवार के पास आस्ट्रेलिया में जमीन है, अमेरिका में पेट्रोल पंप है। इसके अलावा अन्य आरोप लगाते थे लेकिन वह उन आरोपों को साबित करने में विफल रहे। हमने कैप्टन साहब के परिवार का खाता पाया है।’
अमरिंदर ने कहा कि यह अच्छी बात है कि वित्त मंत्री ने बठिंडा में अपने इरादों को जता दिया क्योंकि यह उनके मामले को मजबूत करेगा और स्थापित करेगा कि प्रवर्तन निदेशालय सीधे तौर पर मंत्री के निर्देश पर काम कर रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दुर्भाग्य से जेटली ने दो साल बीत जाने के बावजूद अमृतसर में अपनी अपमानजनक हार के घाव को नहीं भरने दिया है।’’