असम में एक अभियान के दौरान सेना ने मंगलवार को चार उग्रवादियों को ढेर कर दिया। मंगलवार को तड़के एक खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना ने लोहित जिले में अभियान चलाया जिसमें चार उग्रवादी मारे गये। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से तीन उग्रवादी एनएससीएन (के) और एक उल्फा से संबंधित था। उन्होंने बताया कि मारे गये उग्रवादियों के पास से एक एके-56 राइफल और दो पिस्तौल बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि अभियान अभी भी जारी है।