उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सारस और आरिफ (Arif and Saras) की कहानी काफी चर्चा में है। सारस को जब से वन विभाग की टीम ने पकड़ा है, उसके बाद ये मुद्दा राजनीतिक भी बन गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) और उनकी पार्टी के लोग लगातार सारस को फिर से आरिफ को सौंपने की मांग कर रहे हैं। वहीं अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद वरुण गांधी ने भी सारस को आरिफ को सौंपने की बात कही है।
वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमे कानपुर के चिड़ियाघर में आरिफ को देखकर सारस उत्साह के मारे इधर-उधर उड़ रहा है। ऐसा लग रहा है कि आरिफ से सारस मिलने का प्रयास कर रहा है। वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सारस और आरिफ की कहानी खास है। एक दूसरे को सामने पा कर इन दोनों दोस्तों की ख़ुशी बता रही है कि इनका प्रेम कितना निश्छल और पवित्र है। यह खूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिए बना है, पिंजरे में रहने के लिये नहीं। उसे उसका आसमान, उसकी आजादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिए।”
सारस और आरिफ का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और यह तर्क दिया कि पक्षी को अपने कब्जे में रखना किसी के लिए भी गैरकानूनी है। अधिकारियों ने आरिफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। कहानी ने तब एक राजनीतिक मोड़ ले लिया है कब विपक्षी समाजवादी पार्टी आरिफ खान के समर्थन में आ गई है और सरकार की कार्रवाई की आलोचना की।
बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी आरिफ और सारस का वीडियो ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “जो लोग समझते हैं नफ़रत भर देंगे दिलों में, उन्हें नहीं पता मोहब्बत क़ुदरती होती है और क़ुदरत के ख़िलाफ़ जाने वाले कहाँ कभी कामयाब होते हैं।”
बता दें कि आरिफ और सारस का मामला समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काफी मजबूती से उठाया है। दो दिन पहले आरिफ ने सारस को आजाद कराने की मांग को लेकर उनसे मुलाकात भी की थी।