रालोद के एनडीए में शामिल होने के औपचारिक ऐलान का सभी को इंतजार है। हालांकि इस बीच खबरें ये भी हैं कि कुछ विधायकों को जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने का फैसला रास नहीं आया है। इस बारे में जब सोमवार को जयंत चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये खबरें हमारे विधायकों से बात किए बिना बनाई गई हैं।
जयंत चौधरी से सवाल किया गया आपके फैसले से नाराजगी की वजह से कुछ विधायक अयोध्या नहीं गए तो उन्होंने कहा, “किसी भी मीडिया चैनल ने जो भी इस तरह की खबर निकाली है, मैं नहीं समझता कि उन्होंने हमारे विधायकों से बात की है। मैंने अपने दल के विधायकों और कार्यकर्ताओं से बातचीत की है और फिर फैसला लिया है।”
रालोद चीफ ने आगे कहा, “इस फैसले के पीछे ऐसा नहीं है कि कोई बड़ी प्लानिंग रही हो या हम ऐसा ही सोचे बैठे हों। बहुत कम समय में, अल्प समय में ये फैसला हमें लेना पड़ा। परिस्थियों के कारण लेना पड़ा और हमारे भाव अच्छे हैं देश के लिए, अपने लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं और जब भारत रत्न से नवाजा गया है… हम सबका मन प्रफुल्लित है… बहुत बड़ा सम्मान सिर्फ हमारे परिवार का ही नही, सिर्फ मेरे दल तक सीमित नहीं है, ये देश के किसान और गरीब का सम्मान है।”
