दक्षिण ध्रुव पर तिरंगा फहराने वाली पहली महिला आईपीएस और आईटीबीपी की डीआईजी अपर्णा कुमार शनिवार को दिल्ली पहुंची। जहां आईटीबीपी ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया। इस खास मौके पर आईटीबीपी की महिला बैंड ने स्वागत धुन प्रस्तुत भी पेश की गई। बता दें कि अपर्णा कुमार 111 किलोमीटर तक बर्फ में चल कर साउथ पोल तक पहुंची थीं। इस दौरान उनके पास 35 किलोग्राम का अतिरिक्त वजन भी था। अपर्णा की उपलब्धि पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विशेष रूप से बधाई दी।

गौरतलब है कि 13 जनवरी को अपर्णा ने दक्षिण ध्रुव पर तिरंगे के साथ आईटीबीपी का ध्वज भी फहराया। बता दें कि इससे पहले भी अपर्णा ने विश्व की कई नामी चोटियों का आरोहण किया है। अपर्णा ने 6 महाद्वीपों की सर्वश्रेष्ठ सर्वोच्च चोटियों का भी आरोहण किया है। फिलहाल अपर्णा आईटीबीपी की नॉर्दन फ्रंटियर में डीआईजी के पद पर तैनात हैं।

अपर्णा कुमार 2002 बैच की यूपी काडर की आईपीएस अधिकारी हैं। बता दें कि आईटीबीपी पर्वतारोहण में स्पेशल उपलब्धि धारण करने वाला बल है। आईटीबीपी ने वैश्विक तौर पर 211 सफल पर्वतारोहण अभियान संचालित किए हैं जो एक बड़ा रिकॉर्ड है। गौरतलब है कि आईटीबीपी मूल रूप से भारत चीन हिमालय सीमा की निगरानी करने वाला केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल है।