जम्मू कश्मीर में ईद का त्योहार भी हंगामे से अछूता नहीं रहा और ईद के मौके पर भी कश्मीर में जमकर हंगामा हुआ। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ शहर में ईद की नमाज के बाद लोग देश विरोधी नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग बड़ी संख्या में सड़क पर मार्च कर रहे हैं और आजादी-आजादी के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पुलिस के जवान भी भारी संख्या में दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले खबर आयी थी कि श्रीनगर में भी ईद की नमाज के बाद लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव कर दिया था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आईएस और पाकिस्तान के झंडे भी लहराए। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों पर पथराव की खबरें कश्मीर के अलग-अलग कई हिस्सों से आयी। बीते दिनों कश्मीर में काफी तनाव देखने को मिला था। पहले आतंकियों ने भारतीय सेना के जवान औरंगजेब को अगवा करके उनकी हत्या कर दी, वहीं 14 जून को कश्मीर के अखबार राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ शहर में ईद की नमाज के बाद लगाये गए देश विरोधी नारे#KishtwarTown #JammuAndKashmir #AntiIndiaSlogans #AzadiSlogans pic.twitter.com/BB5QQBCZ2u
— InKhabar (@Inkhabar) June 17, 2018
इसी बीच खबर आयी है कि केन्द्र सरकार ने आतंकियों के खिलाफ चल रहे एकतरफा संघर्षविराम को भी खत्म कर दिया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि भारत सरकार ने फैसला किया है कि “रमजान के शुरुआत में घोषित किए गए ऑपरेशन के स्थगन को अब और बढ़ाया नहीं जाएगा। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को फिर से शुरु किया जाएगा। सरकार उकसावे वाली कारवाई के बावजूद सेना द्वारा दिखाए गए धैर्य की सराहना करती है। सरकार जम्मू कश्मीर में आतंक और हिंसा मुक्त माहौल के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।” राजनाथ सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ‘यह महत्वपूर्ण है कि सभी वर्गों के शांतिप्रिय लोग साथ आए और आतंकियों और उन लोगों को अलग-थलग करें, ताकि जो युवा बहक गए हैं वो सही रास्ते पर वापस आ सकें।’