महाराष्ट्र की आप नेता अंजलि दमानिया ने कहा कि प्रशांत भूषण चाहते थे कि पार्टी हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव हार जाए। अंजलि ने कहा, ‘27 जनवरी को मैं प्रशांत से उनके कार्यालय में मिली थी। मैं तब हैरान रह गई जब उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार मिले। मुझे इतना गुस्सा आया कि मैं अपना बैग उठाकर उनके कार्यालय से बाहर निकल गई’।

अंजलि ने भूषण पर यह आरोप भी लगाया कि जब पार्टी धन की कमी का सामना कर रही थी तब उन्होंने दानकर्ताओं को पार्टी को दान देने से हतोत्साहित किया।