आंध्र प्रदेश में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए 86 नगरपालिकाओं/नगरपरिषदों में से 84 पर मुख्य विपक्षी दल टीडीपी का सूपड़ा साफ कर दिया था। इसके अलावा 11 नगरपालिका परिषदों में भी पार्टी को बंपर जीत मिली थी। वाईएसआर कांग्रेस की इस जीत को राज्य में जगन वॉश तक कहा जाने लगा था। हालांकि, उनकी इस जीत के पीछे पार्टी नेतृत्व ने जमीनी कार्यकर्ताओं को वजह बताया था। जगन ने अब इसका इनाम भी दिया है। हाल ही में उन्होंने कड़ापा जिले की रायछोटी नगरपालिका से एक सब्जी बेचने वाले को पालिका अध्यक्ष बना दिया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि शेख बाशा कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं। वे डिग्रीधारक हैं। हालांकि, बेरोजगारी और बुरे हालात के चलते उन्हें बाद में सब्जी बेचकर गुजारा करना पड़ा। बाशा के मुताबिक, 2014 में पहली बार वे वाईएसआर कांग्रेस के टिकट पर पार्षद पद के लिए चुनाव लड़े थे। खुद को इतना बड़ा मौका देने के लिए बाशा ने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी का शुक्रिया अदा किया।

बाशा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि नगरपालिका चुनाव लड़ने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चुने जाने के बाद से उनके जीवन ने एक यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि मेरे जैसे किसी व्यक्ति को नगरपालिका का अध्यक्ष बनने का अवसर दिया। डिग्री धारक होने के बावजूद, बेरोजगारी के कारण, मुझे जीवित रहने के लिए अपने गांव में सब्जियां बेचनी पड़ीं। जीवन में मेरी कोई दिशा नहीं थी। लेकिन अब मुझे नगर पालिका का अध्यक्ष चुना गया है।”

शेख बाशा ने शुक्रिया जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में पिछड़े समुदायों के लिए सीटों की अधिकतम संख्या को पूरा किया है। हम उन्हें ऐसा करने और मेरे जैसे समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद करते हैं। बता दें कि वाईएसआर कांग्रेस ने इस चुनावों में 60.47 फीसदी पोस्ट महिलाओं को दीं, जबकि 78 फीसदी पद पिछड़ी जाति के लोगों को दिए गए हैं।