आंध्रप्रदेश में YSRCP विधायक श्रीदेवी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक्सिडेंट के बाद सड़क पर दर्द से तड़प रहे घायल युवक की जान बचाई और उसका इलाज किया। पेशे डॉक्टर रहीं श्रीदेवी ने कोरोना की परवाह किए बिना ही इस शख्स की मदद की। ताडिकोंडा से विधायक श्रीदेवी कहीं जा रही थीं इस दौरान सड़क पर एक बाइकसवार ट्रक से टकराने के बाद घायल हो गया। वह सड़क पर लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था। इस दौरान श्रीदेवी ने अपनी गाड़ी रोकी और उसकी मदद की।
घायल पड़े इस शख्स के पास कोरोना के डर से कोई नहीं आ रहा था लेकिन श्रीदेवी ने अपनी जान जोखिम में डालकर इस युवक की मदद की।अपना काफिला रोककर श्रीदेवी ने ना सिर्फ उसकी मदद की बल्कि पुलिस को भी इस घटना के बारे में जानकारी दी। श्रीदेवी ने घटना को लेकर कहा कि, मैं जब घटनास्थल से गुजर रही थी तो मेरी नजर इस शख्स पर पड़ी कोई भी इसकी मदद के लिए आगे नहीं आया मैंने फौरन अपना काफिला रोका और इस शख्स की मदद की।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। सोशल मीडिया पर श्रीदेवी की मानवता भरे इस कार्य की फोटो और वीडियो वायरल हो रही है।लोग उनके इस काम की तारीफ कर रहे हैं।बता दें कि इससे पहले भी श्रीदेवी सुर्खियों में रह चुकी हैं। बीते साल सितंबर में गणेश पूजा के एक पांडाल में उन्हें दलित होने के चलते प्रवेश नहीं मिला था जिसके बाद यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था।