आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में एक बड़े हादसे में मर्सिडीज बेंज कार की टक्कर से एक ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट गया। घटना पास के चंद्रगिरी बाईपास रोड पर हुई। हादसे तब हुआ जब विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रैक्टर गलत साइड पर आ गया और एक मर्सिडीज बेंज कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां पर भारी भीड़ जुट गई। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रैक्टर ड्राइवर को हल्की सी चोटें आई हैं।