आंध्र प्रदेश के वारंगल में एक मुस्लिम युवक द्वारा पीटे गए पुजारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। जिसके बाद भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य सड़कों पर उतर आए हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल बीती 26 अक्टूबर को वारंगल जिले में स्थित एक साईं मंदिर के पुजारी और मंदिर के पड़ोस में रहने वाले एक मुस्लिम युवक सादिक हुसैन (32 वर्ष) के बीच झगड़ा हो गया था। यह झगड़ा मंदिर के लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर हुआ, जिससे सादिक की मां को परेशानी हो रही थी। सादिक ने मंदिर के पुजारी सत्यनारायण शर्मा (68 वर्ष) को लाउड स्पीकर की आवाज कम करने को कहा, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
इसी झगड़े में सादिक ने पुजारी सत्यनारायण शर्मा को बुरी तरह से पीट दिया। झगड़े में बुरी तरह से घायल पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर पुजारी को हैदराबाद रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार को इलाज के दौरान पुजारी ने दम तोड़ दिया। पुजारी की मौत से इलाके में तनाव फैल गया है। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य सड़कों पर उतर आए हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि आरोपी को घटना वाले दिन ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। आरोपी के खिलाफ धारा 452 (जानलेवा हमला) और 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाले स्वामी परिपूर्णानंद ने इस घटना को हिंदुओं पर हमला बताया है और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर डाली है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता एन.इंद्रसेन रेड्डी का आरोप है कि राज्य सरकार हमले में घायल पुजारी को जरुरी मेडिकल केयर देने में असफल रही, जिसके चलते पुजारी की मौत हो गई।