Killed Dog in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में शनिवार को अठारह आवारा कुत्तों को जहर देकर मार डाला गया। एनिमल एक्टिविस्ट चल्लापल्ली श्रीलता ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आंध्र प्रदेश पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत वीरबाबू नामके आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी वीरबाबू ने दावा किया था कि चेबरोले गांव के सरपंच और सचिव ने उसे घातक इंजेक्शन देकर कुत्तों को मारने का आदेश दिया था।

अचानक से इतनी ज्यादा संख्या में कुत्तों की मौत के बाद पशु अधिकार समूहों ने ग्राम प्रधानों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है। दरअसल इसके पहले भी इसी साल की शुरुआत में तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में 100 से अधिक आवारा कुत्तों की मौत हो गई थी। गड्ढे में पड़े कुत्तों के शवों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस घटना के बाद खूब जमकर बवाल मचा था।

जानवरों के साथ ऐसी क्रूरता करने वालों को नहीं बख्शेंगेः पुलिस

मामला दर्ज होने के बाद आंध्र प्रदेश पुलिस ने कहा कि जानवरों के साथ ऐसी क्रूरता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जब आरोपी वीरबाबू से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे इन कुत्तों को मारने का आदेश मिला था। जब उससे ये पूछा गया कि तुम्हें इस बात का आदेश किसने दिया तो उसने बताया कि सरपंच और सचिव ने आदेश दिया था कि जहरीला इंजेक्शन देकर इन कुत्तों को मार डालो।

एनिमल एक्टिविस्ट ने दर्ज करवाई शिकायत

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इसके पहले आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावर में पिछले साल लिंगापालम नाम की ग्राम पंचायत के सरपंच ने लगभग 300 कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मार डाला। सरपंच ने इन कुत्तों की हत्या करने के बाद इनके शवों को तालाब के पास गड्ढा खोदकर दफना दिया। एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट चल्लापल्ली श्रीलता ने 29 जुलाई को इतनी ज्यादा संख्या में कुत्तों के लापता होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ।