आंध्र प्रदेश स्थित एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से फैक्ट्री के मैनेजर की मौत हो गई है। वहीं 3 अन्य कर्मचारी की हालत बिगड़ गई है। जिसके बाद बीमार कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के नांदयाल शहर की है। फिलहाल गैस के रिसाव को नियंत्रित कर लिया गया है।
कुरनूल जिले के डीएम जी.वीरापंडियन ने बताया कि गैस रिसाव की घटना एसपीवाई एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड में घटी। यह फैक्ट्री नंदी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का हिस्सा है। फैक्ट्री के एक टैंक से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। जिसकी चपेट में आकर फैक्ट्री के जनरल मैनेजर श्रीनिवास राव की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य कर्मचारी बेहोश हो गए। अधिकारियों के अनुसार, घटना के वक्त फैक्ट्री में जीएम समेत कुल पांच कर्मचारी ही मौजूद थे।
गैस रिसाव से बेहोश हुए कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अब उनकी हालत स्थित बतायी जा रही है। वहीं फैक्ट्री से तीखी गंध आते ही आसपास के लोग घबरा गए और उनमें अफरा-तफरी मच गई। गैस रिसाव की सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तुरंत ही बचाव कार्य शुरू कर दिया।
अधिकारियों का कहना है कि गैस का रिसाव फैक्ट्री परिसर तक ही सीमित रहा और इसका बाहर प्रसार नहीं हुआ। इसलिए शहर के लोगों को घबराने की कोई जरुरत नहीं है।
बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री पूर्व सांसद एसपीवाई रेड्डी की है। बता दें कि इससे पहले मई माह में भी आंध्र प्रदेश के विजाग में एलजी पॉलीमर्स इंडिया यूनिट में स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ था। इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई थी और सैंकड़ों लोग बीमार हुए थे।