मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को एक और मामले में गुरुवार को 10 साल की कैद की सजा सुना दी गई है। इस बार उनके आवास से इंसास रायफल की मैगजीन और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद हुए थे। इस मामले में बाहुबली अनंत सिंह को एमपी एमएलए की कोर्ट ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट का फैसला आने के बाद जब अनंत सिंह से एक निजी वेब पोर्टल ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ये सब सरकार की साजिश है, उन्हें ऐसे मामलों में फंसाया जा रहा है। इसके पहले अनंत सिंह के घर से AK-47 बरामद होने की वजह से उनकी विधानसभा सदस्यता छिन गई थी।

जब अनंत सिंह से ‘बिहार तक’ के रिपोर्टर ने एमपीएमएलए कोर्ट के इस फैसले को लेकर बातचीत की तो अनंत सिंह ने कहा, ‘ये तो सरकार के लाल जज हैं इन्हें कुछ भी कह देना है सजा के नाम पर। जहां कुछ भी न हो वहां भी सजा देना है तो फिर तो कोई बात ही नहीं है। ये तो सरकार का बैठाया हुआ जज है जो 19 महीने से जमा हुआ है सरकार इस जज का ट्रांसफर भी नहीं कर रही है। हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे मुझे सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा है और उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।’

फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे

इसके पहले जब एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष जज त्रिलोकी दुबे ने अनंत सिंह के खिलाफ इंसास रायफल की मैगजीन और बुलेटप्रूफ जैकेट उनके आवास से पाए जाने के बाद सजा का ऐलान किया तो इस पर अनंत सिंह के वकील सुनील सिंह ने कहा कि वह एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दी देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के घर से बरामद की गई जैकेट की अभी जांच भी नहीं हुई को वो क्या है ये कैसे घोषित कर दिया गया कि वो बुलेट प्रूफ जैकेट है?

ये था पूरा मामला

मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास से पुलिस ने छापेमारी की जिसके दौरान एक इंसास रायफल की मैगजीन और एक बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद की गई। एमपीएमएलए की विशेष कोर्ट ने इस मामले में भी अनंत सिंह को दोषी करार दिया। और गुरुवार (21 जुलाई) को कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया। इस फैसले में कोर्ट ने अनंत सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट मामले में 10 साल की कैद सुनाई है। आपको बता दें कि ये साल 2015 का मामला है।

हैंड ग्रेनेड और एके-47 की बरामदगी के बाद गई विधायिकी

इसके पहले बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर से हैंड ग्रेनेड की बरामदगी और AK-47 राइफल पाये जाने के मामले में नियमानुसार बिहार विधानसभा की ओर से उनकी विधानसभा सदस्‍यता समाप्त करने की घोषणा कर दी थी। आपको बता दें कि 16 अगस्त साल 2019 को अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा में आईपीएस लिपि सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी जिसके बाद उनके घर से एके 47 राइफल, जिंदा कारतूस और हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे।