केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया है। अनंत ने कांग्रेस नेताओं के बालाकोट में भारतीय वायु सेना द्वारा एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या राहुल खुद को ब्राह्मण साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट करवाएंगे। बता दें कि राहुल पर ये हमला अनंत ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान किया।

क्या बोले अनंत कुमार हेगड़े: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा- पूरी दुनिया हमारी ताकत और पराक्रम के बारे में बात कर रही है। लेकिन वे (कांग्रेस) पाकिस्तान के खिलाफ हमारे वायुसेना के हवाई हमलों का सबूत चाहते हैं। लेकिन एक मुस्लिम का बेटा गांधी नाम का ब्राह्मण कैसे बन गया ? इसके साथ ही राहुल ने कहा कि क्या गांधी को यह स्थापित करने के लिए डीएनए टेस्ट लिया जाएगा कि वह एक ब्राह्मण थे ?

राहुल पर पहला नहीं है अनंत का ये हमला: बता दें कि राहुल गांधी पर अनंत का ये पहला हमला नहीं है। इससे पहले हाल ही में अनंत ने राहुल को मिश्रित नस्ल का बताया था। अनंत ने कहा था- उन्हें धर्म की कोई समझ नहीं है। देखिए वो कितना झूठ कहते हैं, एक मुस्लिम पिता और ईसाई मां का बेटा ब्राह्मण कैसे हो सकता है।

नेताओं के किए सवाल: बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की गई थी। इस एयर स्ट्राइक को लेकर कई आंकड़ें सामने आए हालांकि किसी भी आंकड़े की पुष्टि नहीं की गई। अलग अलग आंकड़ों को लेकर कई कांग्रेसी नेता ने एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। वहीं दिग्वजिय सिंह ने पुलवामा हमले को घटना बताया था। इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने कहा था कि विदेशी मीडिया का कहना है कि एयर स्ट्राइक का कोई सबूत नहीं मिला।

 

वायु सेना प्रमुख ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस: बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय वायु सेना प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोआ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर हमने टारगेट पूरा किया। वहीं आतंकवादियों की मौत की संख्या पर उन्होंने कहा था कि शवों को गिनना भारतीय वायु सेना का काम नहीं।