साबरमती जेल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुजरात एटीएस ने 9 नवंबर को जिन तीन ISKP आतंकियों को गिरफ्तार किया था, उनमें से एक आतंकी के साथ मंगलवार को जेल में अन्य कैदियों ने मारपीट की। इस हमले में आतंकी की आंख में गंभीर चोट आई है। उसे तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल आतंकी का बयान दर्ज कर लिया गया है और इसी आधार पर तीन कैदियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
पूरा मामला है क्या है?
जानकारी के मुताबिक, एटीएस के डीएसपी शंकर चौधरी और के. के. पटेल को 7 नवंबर को सूचना मिली थी कि हैदराबाद का एक आतंकी हथियार लेने अहमदाबाद आया है। इसके बाद टीम सतर्क हुई और अदालत टोल प्लाजा से अहमद मोइनुद्दीन सैयद नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया गया।
जब उसकी कार की जांच की गई तो उसमें से तीन विदेशी पिस्टल और 30 कारतूस बरामद किए गए। मोइनुद्दीन तो पकड़ा गया, लेकिन उसके दो साथी भी ज्यादा समय तक फरार नहीं रह सके। अहमद को हथियार देने उत्तर प्रदेश से आए दो आतंकी-सोहेल और आज़ाद सुलेमान को भी एटीएस ने गुजरात के पालनपुर से गिरफ्तार कर लिया।
आतंकियों की ‘जहरीली’ साजिश
पुलिस के मुताबिक, मोहिउद्दीन और उसके साथी ‘राइजन’ नाम का एक बेहद जहरीला केमिकल तैयार कर रहे थे। यह साइनाइड से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। आरोप है कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर नरसंहार की तैयारी में था और खाने-पीने की चीजों में इसे पाउडर या तरल के रूप में मिलाकर हमला करना चाहता था।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, सभी आतंकी सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। इनके पीछे एक ‘आका’ भी था, जो इन्हें साजिश को लेकर निर्देश देता था और आगे क्या करना है, इसकी जानकारी टुकड़ों में साझा करता था। अभी के लिए साबरमती जेल में एक आतंकी के साथ मारपीट होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। घायल आतंकी का इलाज जारी है और मामले की जांच तेज कर दी गई है।
