arthquake in Surat News in Hindi: गुजरात के सूरत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुरुवार (20 अक्टूबर) की सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर यहां भूकंप के झटके आए। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप की तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि ये भूकंप गुजरात के सूरत शहर से दक्षिण पूर्व में 61 किलोमीटर की दूरी पर ये भूकंप आया था जिसका केंद्र जमीन से 7 किलोमीटर नीचे बताया गया है। भूकंप में किसी भी तरह के जान और माल के नुकसान होने की खबर नहीं है।

भूकंप के झटके से लोगों में दहशत का माहौल है, जैसे ही लोगों को इस बात का अहसास हुआ कि भूकंप आया है वो अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। इसके पहले अगस्त महीने में गुजरात के द्वारका में 4.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र द्वारका से 556 किमी पश्चिम में बताया गया था। हालांकि उस दौरान भी किसी भी तरह के जान और माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।

बिहार में दिखा नेपाल में आए भूकंप का असर

इसके पहले नेपाल में आए भूकंप की वजह से भारत के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बुधवार को नेपाल में 5.9 रिक्टर स्केल का भूकंप आया था जिसकी वजह से बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी सहित कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये भूकंप दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच आया था जिसका केंद्र नेपाल के काठमांडू से 53 किमी पूर्व और 10 किमी की गहराई पर था।

19 सितंबर को करगिल में आया था भूकंप

इसके पहले 19 सितंबर की सुबह लद्दाख में कारगिल की धरती जोरदार भूकंप आया था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी। इस भूकंप का केंद्र लगभग 10 किलोमीटर नीचे था। ये कारगिल से 151 किलोमीटर उत्तर पश्चिम की दिशा में आया था। एनसीएस ने भूकंप के बारे में बताते हुए ट्वीट किया था, “करगिल, लद्दाख के 64 किमी डब्ल्यूएनडब्ल्यू में सुबह करीब साढ़े नौ बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।”