Earthquake In Jabalpur: मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। आसपास के कई जिलों में भी लोगों को झटका महसूस हुआ। जबलपुर कलेक्टर के मुताबिक जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। मंगलवार (1 नवंबर) की सुबह लगभग पौने नौ बजे जबलपुर में भूकंप का झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.5 मापी गई है और इसका केंद्र जबलपुर में 35 किमी दूर बताया जा रहा है।

जबलपुर में आए इस इस भूकंप ने 22 मई 1997 को आए भूकंप की याद दिला दी। आपको बता दें कि अब से 24 साल 22 मई, 1997 को जबलपुर में ऐसा भूकंप आया था जिससे तबाही मच गई थी। इस भूकंप की वजह से 41 लोगों की जान चली गई थी और पूरा जिला इस त्रासदी से प्रभावित हुआ था। यही वजह है कि जबलपुर में भूकंप आने के बाद वहां के लोगों के पुरान जख्म फिर से हरे हो जाते हैं।

जबलपुर के कलेक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं भूकंप आने के बाद के कलेक्टर ने ट्वीटकर इस बात की जानकारी दी और प्रशासन को सतर्क रहने को कहा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जबलपुर जिले में आज सुबह भूकम्प के झटके महसूस किये गये । जिले में इससे किसी प्रकार की जान माल की हानि की सूचना नहीं है । जिला प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुये है।’

देश के अतिसंवेदनशील 38 शहरों में जबलपुर

विशेषज्ञों की माने तो जबलपुर और नर्मदा घाटी को भूकंप के मामले काफी संवेदनशील माना जाता है। जबलपुर को भूकंप के जोन-3 में रखा गया है और यहां आए दिन 6 से 7 रिक्टर स्केल की तीव्रता तक के भूकंप का अंदेशा हमेशा बना रहता है। इसी वजह से जबलपुर को डिजास्टर मैनेजमेंट की सूची में देश के 38 अतिसंवेदनशील शहरों में रखा गया है।