महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सोशल मीडिया में बहुत एक्टिव हैं। गुरुवार को अमृता ने इससे हटकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होने एक खास फोटो ट्वीट कर एक खास संदेश लिखा। लेकिन अमृता का यह ट्वीट यूजर्स को पसंद नहीं आया और वे उन्हें ट्रोल करने लगे।
अमृता ने अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा “सुना है आज समंदर को बडा गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है!” उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने उनकी नाक पर कमेंट करते हुए कहा “अपने अपनी नाक बदली कराई है। कितना खर्चा हुआ।” एक ने लिखा “पर आपने मंदिरा बेदी की फोटो क्यों लगाई है?”
अमृता ने सुशांत सिंह के केस को लेकर सरकार के खिलाफ बयान दिये थे। अमृता ने ट्विटर पर लिखा,”जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच की जा रही है, मुझे लगता है कि मुंबई ने अपनी मानवीयता खो दी है और अब यहां मासूमीयत, सज्जनता के साथ जीने वाले नागरिकों के लिए रहना सुरक्षित नहीं है।”
सुना है आज समंदर को बडा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है ! #everydayiswomansday #courage pic.twitter.com/opsZJgdD3K— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) August 6, 2020
बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार पुलिस टीम को लीड करने मुंबई पहुंचे पटना के एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वॉरंटीन कर दिया था। इसके अलावा बिहार सरकार और बिहार के डीजीपी ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस उनकी पुलिस टीम को सहयोग नहीं कर रही है।
इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी सुशांत सिंह केस को लेकर उद्धव सरकार पर सवाल उठाए हैं। फडणवीस ने कहा कि बिहार पुलिस को क्यों जांच करने से रोका जा रहा है। फडणवीस ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि बिहार पुलिस को अपनी ड्यूटी करने से रोका जा रहा है।