रविवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेट अमित ठाकरे ने मुंबई में लोअर परेल के एक होटल में मिताली बोरुदे से शादी की। बता दें कि मिताली पेश से एक फैशन डिजाइनर हैं। अमित मिताली की रिसेप्शन पार्टी में दिग्गज राजनेताओं सहित कई सेलेब्स भी शामिल हुए। शादी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सहित सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और जितेन्द्र ने भी शिरकत की। बता दें कि अमित और मिताली की दिसंबर 2017 में सगाई हुई थी।
ब्लैक में नजर आए अमिताभ और जितेन्द्र: अमित और मिताली की शादी में अमिताभ और जितेन्द्र ब्लैक सूट में नजर आए। बता दें कि इन दोनों के अलावा शादी में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस, रतन टाटा, आनंद महिन्द्रा और वरिष्ट राकांपा नेता अजीत पवार शामिल हुए। वहीं राज ठाकरे के चचेरे भाई और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी अपने परिवार के साथ शादी में शामिल हुए। बता दें कि शादी का कार्यक्रम मुंबई के लोवर परेल स्थित सेंट रेजिस होटल में हुआ।
नहीं भेजा था न्योता: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठाकरे ने इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के किसी और बड़े नेता (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह) को निमंत्रण नहीं भेजा था।
राजनीति में आना चाहते हैं अमित: बताते हैं कि अपने पिता की ही तरह अमित भी राजनीति में अपना सिक्का जमाना चाहते हैं। जिसके चलते वो 2017 से राजनीति में सक्रिय हैं। जानकारी के मुतबिक उनके पिता जब भी निवास पर पार्टी नेताओं की बैठक लेते, तब अमित भी उस दौरान मौजूद रहते और ध्यान से बातें सुनते थे।