नई दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिना नाम लिए सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘जिसे इकट्ठा होना है हो जाए, 2019 का लोकसभा चुनाव हम मोदी जी के नेतृत्व में जीतेंगे।’’

कांग्रेस पर भी बोला हमला : अमित शाह ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘‘परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण जैसे तीनों नासूर भारतीय राजनीति में कांग्रेस का योगदान हैं। 2014 के बाद से मोदी जी के नेतृत्व में इन तीनों नासूरों से देश को मुक्त करने की दिशा में हम आगे बढ़े हैं।’’

पीएम मोदी की तारीफ की : अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘पीएम नरेंद्र मोदी ने आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों और छोटे व्यापारियों के लिए ‘ऐतिहासिक’ फैसले लिए। आरक्षण बिल की मांग कई साल से हो रही थी। उन्होंने आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल पास कराया।’’