उत्तर प्रदेश के अमेठी में शिक्षक, उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या का आरोपी चंदन वर्मा एनकाउंटर में घायल हो गया है। पुलिस उसे लेकर हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल की बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी इसी दौरान वह पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश करने लगा। सभी पुलिस ने उसका एनकाउंटर किया। चंदन के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमेठी के एएसपी हरेंद्र कुमार का कहना है कि 3 अक्टूबर को अमेठी में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस ने 4 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने एसआई मदन कुमार से पिस्तौल छीन ली और पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। पुलिस पार्टी ने बचाव में फायरिंग की, जिससे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना मोहनगंज थानाक्षेत्र की है। पुलिस ने कहा कि एसआई मदन कुमार की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग की। इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे गोली मार दी। उसका सीएचसी में इलाज चल रहा है।
बता दें कि अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार (35), उनकी पत्नी पूनम (32), बेटी दृष्टि (6) और एक साल की बेटी सुनी की गुरुवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की थी। एसटीएफ ने शुक्रवार को हत्यारोपी चंदन वर्मा को नोएडा जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया था। हत्या करने से पहले चंदन ने अपने व्हाट्स ऐप स्टेटस में लिख रखा था कि ‘पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा।’